*युवा भाजपा नेता ने दिया ज्ञापन* जिलाधिकारी महोदय को पाइप लाइन के लिए खोदी गई सड़क न बनाने व अवैध कनेक्शन देने के संबंध में कराया अवगत

ललितपुर : भाजपा ललितपुर के युवा नेता अवधेश शर्मा शौर्य निवर्तमान सोशल मीडिया संयोजक ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी महोदय को दिया भाजपा नेता ने अवगत कराया कि कुछ दिन पूर्व जनपद दौरे पर आए जल शक्ति मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार श्रीमान स्वतंत्र देव सिंह जो को भी पत्र दे कर परेशानियों से अवगत कराया था जिसमें 1.लगभग 1 माह पूर्व नमामि गंगे योजना के अंतर्गत गांधीनगर वार्ड नं:4 मे लगभग सभी सड़के खोदी गई पर ऐसे ही मिट्टी डालकर छोड़ दिया गया एवं नई बस्ती नेशनल स्कूल के पीछे पत्रकार प्रदीप रिछारिया वाली गली में पाइप लाइन डालने के लिए सड़क खोदी गई थी पाइप लाइन तो डाल दी गई परन्तु पूर्ण सड़क का निर्माण नहीं किया ।दोनों तरफ से आधा आधा कर के बीच में छोड़ दिया गया है।महोदय संबंधित कर्मचारी को अवगत कराने के बाद भी कार्य नहीं किया गया। बारिश का मौसम होने के कारण निकलने में बहुत परेशानी हो रही है तथा लगभग 1 माह पूर्व नमामि गंगे योजना के अंतर्गत गांधीनगर पुराने सूचना केंद्र से होते हुए गुल्लन की चक्की की ओर पाइप लाइन डालने हेतु सड़क खोदी गई थी परंतु अभी तक कार्य पूर्ण नहीं हो पाया तथा उससे थोड़े ही आगे नियम विरुद्ध किसी एक घर को दूसरी तरफ सड़क खोदकर नल कनेक्शन दे दिया गया तथा अगर यह नियम विरुद्ध नहीं हे तो सभी को इस प्रकार से कनेक्शन दे दिए जाए।
भाजपा नेता ने अवगत कराया कि उक्त सड़क 24*7 चलती है तथा उक्त सूचना केंद्र पर ट्यूशन क्लासेस होने के कारण स्टूडेंट्स का भी निकलना रहता हे जो कई बार उक्त गड्ढों में या तो गिरने से बचे हैं या एक्सीडेंट होने से बचे हे।भाजपा नेता ने उक्त दोनों जगहों का कार्य शीघ्र करा कर सड़क पुनर्निर्माण करवाने का आग्रह किया ज्ञापन पर नितिन पंथ,गोल्डी राजपूत,राघवेंद् आदि के हस्ताक्षर थे।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times Now Bundelkhand