अपराधउत्तर प्रदेश पुलिसएंटी करप्शन टीमललितपुर
एंटी करप्शन टीम ने पंचायत सचिव को रिश्वत लेते किया रंगे हाथों गिरफ्तार

ललितपुर : ललितपुर में गुरुवार को एंटी करप्शन की टीम ने ग्राम पंचायत सचिव उमाशंकर राजपूत को 23 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। पनारी में तैनात सचिव उमाशंकर राजपूत ने अम्बेडकर पार्क निर्माण के भुगतान पर कमीशन के पैसे की मांग की थी, जिसके बाद मामले की शिकायत दर्ज कराई गई थी।
उक्त घटना पर जिला पंचायत राज अधिकारी नवीन मिश्रा ने बताया कि सस्पेंड की प्रक्रिया की जा रही है। इसके साथ ही विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी. उन्होंने बताया कि पूर्व में पंचायत भवन, शौचालय, आवास जैसी शासन की योजनाओं में भ्रष्टाचार के मामले में कार्रवाई की गई थी। उन्होंने बताया कि पंचायत सचिव पहले भी भ्रष्टाचार के आरोप में दो बार सस्पेंड किए जा चुके हैं।
पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand