
ललितपुर।
भारतीय स्टेट बैंक शाखा बुदनी मड़ावरा द्वारा एस.एम.ई. ग्राहक मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्य प्रबंधक (क्रेडिट) विशिष्ट अतिथि सुनील कुमार भगत, रिलेशनशिप मैनेजर (एस.एम.ई.) फरीद खान, डेस्क ऑफिसर (क्रेडिट) दिलीप कुमार जैन, शाखा प्रबंधक संतोष सिंह कुशवाहा, सीबीओ किरन कुमार आदि के द्वारा ग्राहकों/व्यापारी वर्ग के साथ संवाद स्थापित कर केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाएं की जानकारी दी गई। इसके साथ ही व्यापारियों की समस्याओं को भी सुना गया तथा निदान बताया गया। कार्यक्रम में लोन के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
इस अवसर पर व्यापारी, बैंक कर्मचारी राघवेंद्र यादव, अवधेश तिवारी, अभिषेक यादव, पत्रकार मानसिंह, आदि उपस्थित रहे।