टाइम्स नाउ बुन्देलखण्डमनोरंजनललितपुरशिक्षण संस्थानशिक्षा

राजकीय इण्टर कालेज बार में समर कैंप का शुभारंभ

बार। शासन के निर्देशानुसार कस्बे के राजकीय इण्टर कालेज बार में समर कैंप का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य ने माता सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया और समर कैंप की रूपरेखा की सम्पूर्ण जानकारी दी विद्यालय के व्यायाम शिक्षक श्री जलील खान ने बच्चो को योगा एवम खेल कराया समर कैंप में बच्चों को खेल-खेल में दी जाएंगी नई सीखें
ग्रीष्म अवकाश में जिले के सभी राजकीय, सहायता प्राप्त एवं स्ववित्तपोषित माध्यमिक विद्यालयों में 21 मई से 10 जून 2025 तक समर कैंप का आयोजन किया जाएगा। समर कैंप का उद्देश्य बच्चों की रचनात्मकता, शारीरिक क्षमता और व्यावहारिक ज्ञान को बढ़ाना है। प्रतिदिन सुबह योग एवं व्यायाम से शुरुआत होगी। इसके बाद ‘मैं हूँ देशज, ‘मैं भी हूँ लेखक, रस्साकशी, रंगोली, मिट्टी कला, म्यूजिकल चेयर जैसी गतिविधियां कराई जाएंगी। विद्यार्थियों को पेपर मैशे, चित्रकला, टाई एंड डाई, ब्लॉक पेंटिंग, केक और सूप बनाना, कंप्यूटर टूल्स, टाइपिंग और वीडियो एडिटिंग की जानकारी दी जाएगी।बच्चों को सामाजिक समस्याओं, पर्यावरण, कुरीतियों पर नुक्कड़ नाटक, लघु नाटक और व्याकरण आधारित खेलों के ज़रिए सिखाया जाएगा। इसके अलावा पीएचसी, पोस्ट ऑफिस, बैंक, पुलिस और तहसील से जुड़े कार्यों की जानकारी दी जाएगी। 9 जून को स्थानीय कलाकारों द्वारा लोक नृत्य व गायन होंगे। 10 जून को समापन पर अभिभावकों को बुलाकर बच्चों और शिक्षकों के अनुभव साझा किए जाएंगे और फीडबैक लिया जाएगा। समर कैंप बच्चों के सर्वांगीण विकास की दिशा में महत्वपूर्ण पहल है। इस अवसर पर व्यायाम शिक्षक जलील खान मनीष सिंह पवन रिछारिया दिनेश मिश्रा संजीव खरे। विजय झा गौरव दुबे उपस्थित रहे

पत्रकार रामजी तिवारी मड़ावरा
चीफ एडिटर टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
Times now bundelkhand

Share this post to -

Related Articles

Back to top button