उत्तर प्रदेशललितपुर

8 – 12 – 24 को होगा कलम गौरव सम्मान समारोह भारतीय वाल्मीकि कल्याण महासभा की बैठक में हुआ निर्णय

कलम गौरव सम्मान समारोह
भारतीय वाल्मीकि कल्याण महासभा (रजि०) जिला ललितपुर के तत्वधान में वाल्मीकि समाज के विभिन्न जन पदो के मैधावी छात्र-छात्राओ,खेल जगत में पुरस्कृत एवं समाज सेवियों का भव्य सम्मान समारोह हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी होने जा रहा है स्थान अम्बेडकर पार्क के पीछे राठौर गार्डन पर दिनांक 8/12/24 दिन रविवार को मैधावी छात्र-छात्राओ एवं खिलाड़ियों एवं समाज सेवियों का सम्मान समारोह होना तए हुआ है बैठक में संस्था के समस्त पदाधिकारीयों ने अपनी सहमति प्रदान की हैं ।
और संस्था के मंडल अध्यक्ष मा० चौधरी दीपक घावरी जी की संस्तुति से ललितपुर संस्था के जिलाध्यक्ष मा० जितेन्द्र शहरदार जी ने ललितपुर संस्था के नवनियुक्त नगर अध्यक्ष मा० ईश्वर नरया (ईशु) जी को संस्था के नगर अध्यक्ष पद नियुक्त किया ,,बैठक संस्था के मंडल सचिव माननीय राजेश कड़ारे जी के निवास स्थान पर संपन्न हुई

पत्रकार रामजी तिवारी (मडावरा)
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand
लोकेशन : Lalitpur ललितपुर

Share this post to -

Related Articles

Back to top button