टीकमगढ़धर्ममध्यप्रदेश
21 .11.24 को 108 सुप्रभ सागर महाराज ससंग की भव्य अगवानी
टीकमगढ़ शहर में 1008 पारसनाथ दिगंबर जैन बाजार मंदिर में दिन गुरुवार को आचार्य भगवन 108 विशुद्ध सागर जी महामुनि राज का भव्य दीक्षा महोत्सव मनाया जाएगा धर्म प्रभावना समिति के अध्यक्ष नरेंद्र जनता ने बताया इस कार्यक्रम में मंगल सानिध्य मुनि श्री 108 सुप्रभ सागर जी महाराज , मुनि श्री 108 पृणत सागर जी महाराज की भव्य अगवानी 21.11.2024 को सुबह 7:30 पर नए बस स्टैंड से होगी एवं पुराना बस स्टैंड , कोतवाली रोड से स्टेट बैंक चौराहा, पुराना मजदूर चौराहा होते हुए बाजार जैन मंदिर पहुंचेंगे आप सभी सहयोगी बनकर अपना धर्म मार्ग प्रशास्त्र करें
पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड