*1008 अतिशय क्षेत्र पपौरा जी में हुआ वार्षिक मेला एवं रथ उत्सव का कार्यक्रम*
टीकमगढ़ 1008 अतिशय क्षेत्र पपौरा जी का वार्षिक मेला एवं रथ उत्सव कार्यक्रम समापन हुआ धर्म प्रभावना समिति के अध्यक्ष नरेंद्र जनता ने बताया की वार्षिक मेला बडे हर्ष और उत्साह के साथ मनाया गया जिसमें प्रातः 7:00 बजे से श्री जी का अभिषेक शांति धारा एवं पूजन हुई
प्रातः 11:00 बजे से विधान एवं भगवान बाहुबली का महामस्तकाभिषेक हुआ दोपहर 2.00बजे क्षेत्र का वार्षिक आय में पत्रक समाज के सामने पेश किया गया कमेटी के सदस्यों ने विद्वानों एवं अतिथियों को शाल श्रीफल पट्टी एवं तिलक लगाकर सम्मान किया गया 3:00 से माता जी के प्रवचन हुए शाम 4:00 बजे से रथ निकाला गया यह सभी कार्यक्रम 105 मां कीर्ति मति माताजी एवं 105 प्रसन्नमति माताजी के सानिध्य में हुआ जनता जी ने बताया कि इस कार्यक्रम में धर्म प्रभावना समिति के सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया
सैकड़ो की संख्या में माता बहने और पुरुष सहयोगी बनकर अपना धर्म मार्ग प्रशस्त किया और पुण्य की अनुमोदना की
पत्रकार रामजी तिवारी (मडावरा)
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड