उत्तर प्रदेशतकनीकी

● पूर्व माध्यमिक विद्यालय गुगरवारा बाल मेला का हुआ आयोजन- ● बच्चों ने बाल मेला में विभिन्न व्यंजनों के लगाए स्टॉल,चाट- पकौडी का लिया आनंद-

(ललितपुर) विकास खंड बार के पूर्व माध्यमिक विद्यालय गुगरवारा में बाल मेला का आयोजन
किया गया। बाल मेला का उद् घाटन खंड शिक्षा अधिकारी शैलजा व्यास ने किया। इस दौरान बच्चों को संबोधित करते हुए बीईओ शैलजा व्यास ने कहा कि चाचा नेहरु का जन्म 14 नवंबर 1889 को उत्तर-प्रदेश की संगम नगरी प्रयागराज में हुआ था।इनके पिता का नाम मोतीलाल नेहरु व माता का नाम स्वरूपरानी था।इनकी प्रारंभिक शिक्षा उनके घर पर में ही हुई थी।उनकी शादी सन् 1916 में कमलादेवी से हुई थी।चाचा जी बच्चों से बहुत ही प्रेम करते थे। चाचा नेहरू ने सन् 1920 में गांधी जी के नेतृत्व में उनके असहयोग आंदोलन में भाग लिया और देश की सेवा में अपना योगदान दिया।चाचा नेहरु हमेशा कहते थे कि हिंदुस्तान मेरे खून में समाया हुआ है। देश को सर्वोच्च स्थान पर पहुचाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा। चाचा नेहरु आज भी हमारे प्रेरणाश्रोत हैं। उन्होंने बाल मेला में बच्चों द्वारा लगाये गए विभिन्न व्यंजनों के स्टॉल को देखा।विद्यालय के बच्चों एवं शिक्षक,
शिक्षिकाओं ने स्टाल पर जाकर चाट- पकौडी का खूब आनंद लिया। कार्यक्रम का संचालन संजीव गिदरोनिया एवं आभार विद्यालय के इंचार्ज प्रधानाध्यापक जितेंद्र कुमार जैन ने किया।इस दौरान उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक बार के अध्यक्ष बृजेश चौरसिया , उपाध्यक्ष संतोष वर्मा ,हरमन कुशवाहा,दीपक जैन, लोकेंद्र सिंह ,शैलेंद्र सिंह,नीलम कुशवाहा,मीना सिंह, ऋषभ जैन,रविन्द्र सिंह,संजय जैन,अतुल रावत ग्रामवासी कोमल सिंह,तिलक सिंह ,भगवत सिंह के अलावा अन्य विद्यालयों के अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे।

पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड

Share this post to -

Related Articles

Back to top button