उत्तर प्रदेशधर्म

सिद्ध क्षेत्र पावागिरि में हो रही जय-जयकार। सिद्धचक्र महामंडल विधान के समापन पर निकाली श्री जी की भव्य शोभा यात्रा। धर्म की प्रभावना का प्रमुख अंग है विमानोत्सव कार्यक्रम – आर्यिका गणिनी सृष्टिभूषण। विश्वशांति महायज्ञ एवं हवन में दी श्रद्धालुओं ने पूर्णाहुति। भोंयरे में चल रहे सिद्धचक्र महामंडल विधान में 256 अर्घ किये समर्पित।

ललितपुर। बुंदेलखंड के प्रसिद्ध तालबेहट निकटवर्ती सिद्ध क्षेत्र पावागिरि की पावन धरा पर अष्टाह्निका महापर्व में आचार्य सुमति सागर महाराज की परम प्रभावक शिष्या आर्यिका गणिनी सृष्टिभूषण माता जी, विश्वयश मति माता जी एवं क्षुल्लिका आप्तमति माता के मंगलमय सानिध्य एवं प्रतिष्ठाचार्य बा.ब्र.अभिषेक भैया पवई के निर्देशन में सिद्धचक्र महामंडल विधान में कार्तिक पूर्णिमा के दिन मंजीत एन्ड पार्टी भोपाल के मधुर संगीत में भक्ति भाव के साथ सिद्धों की आराधना पूर्ण की गयी एवं विश्वशांति महायज्ञ हवन का आयोजन किया गया। विमानोत्सव कार्यक्रम के साथ सिद्धचक्र महामंडल विधान का समापन हुआ, जिसमें श्री जी की भव्य शोभायात्रा निकाली। मंदिर प्रांगण की परिक्रमा में श्री जी को विमान में लेकर श्रावक, जयकारे लगाते युवा एवं भक्ति नृत्य करते हुए इंद्र-इन्द्राणी चल रहे थे। इस मौक़े पर धर्मसभा को सम्बोधित करते हुए आर्यिका गणिनी सृष्टिभूषण माता ने कहा विमानोत्सव कार्यक्रम धर्म की प्रभावना का प्रमुख अंग है, कलुषित आत्मा की पवित्रता के लिये धार्मिक आयोजन की महत्वपूर्ण भूमिका है। जीवन का सुख भगवान की भक्ति में है, हमें सच्चे देव शास्त्र गुरु के प्रति हमेशा श्रद्धान रखना चाहिए। वहीं इतिहास में पहली बार भोंयरे में बा.ब्र. पारस भैया प्रशम के निर्देशन में आयोजित सिद्धचक्र महामंडल विधान में अतिशय युक्त चमत्कारी बाबा मूलनायक पारसनाथ स्वामी का मस्तिकभिषेक एवं दोपहर में आर्यिका संघ त्यागीवृत्ति एवं ब्रह्मचारिणी बहिनों के तत्वाधान में 256 अर्घ समर्पित किये। रात्रि में मंगल महाआरती एवं शास्त्र प्रवचन का आयोजन किया गया। मंदिर समिति के उपाध्यक्ष विशाल जैन पवा ने कहा की सिद्ध क्षेत्र पावागिरि में जय-जयकार के साथ निरंतर धर्म प्रभावना हो रही है। कार्यक्रम में डॉ. महेंद्र जैन विदिशा, जयकुमार, दर्शना अजित कुमार, ऋचा अभिषेक जैन, ऋषभ कुमार, गौरव जैन, अनुराग, अर्चिता जैन विरधा सहित सकल दिगम्बर जैन समाज एवं क्षेत्र प्रबंध कार्यकारिणी समिति का सक्रिय सहयोग रहा। संचालन क्षेत्र अध्यक्ष ज्ञानचंद्र जैन एवं आभार व्यक्त महामंत्री जयकुमार जैन और कोषाध्यक्ष उत्तम चंद्र जैन ने किया।

पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड

Share this post to -

Related Articles

Back to top button