वीरांगना फाउंडेशन के तत्वाधान में जीजीआईसी में निशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन,
महरौनी, ललितपुर-
वीरांगना फाउण्डेशन एवं स्व जस्टिस मैहरचन्द्र महाजन विद्यावती चेरिटेबिल ट्रस्ट के तत्वाधान में महरौनी नगर के राजकीय बालिका इंटर कालेज में निशुल्क नेत्र परीक्षण केंन्प आयोजित किया गया।
शिविर का उद्घाटन विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती शीलम गुप्ता एवम विद्याकय स्टाफ द्वारा शिविर में आये अतिथियों एव चिकित्सकों का माल्यार्पण एवम पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। ततपश्चात विधालय की कक्षा 6 से 12 तक की समस्त छात्राओं के नेत्रों से सम्बंधित समस्याओं का परीक्षण किया गया, जिन्हें दिल्ली से आये हुये कुशल नेत्र चिकित्मको द्वारा परीक्षण कर आवश्यक परामर्श दिया गया, जिसमे विद्यालय की लगभग 512 छात्राओं ने शिविर में अपना पंजीयन कराया व नेत्र परीक्षण का लाभ लिया, जिन छात्राओं को चश्मे की आवश्यकता नजर आई उन्हें आवश्यकता अनुसार ट्रस्ट के मध्यम से निःशुल्क चश्मे भी वितरित किये गये। शिविर में मुख्य चिकित्सकों के रूप में डा यशी शर्मा, डा रेनू, अक्षय चौधरी, वरुण शर्मा सहित सुखश्याम का विशेष योगदान रहा। वीरांगना फाउण्डेशन की अध्यक्षा श्रीमती पूनम शर्मा पत्नी श्री अनुराग शर्मा सांसद झाँसी ललितपुर के अथक प्रयास से समस्त बुन्देलखण्ड में शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल एवं नारीशक्तिकरण के माध्यम से समाज सेवा में पूरा परिवार द्वारा निरन्तर जारी है, इस अवसर पर पं अनिल पटैरिया, पं अरविन्द्र कौशिक, पंकज ताम्रकार, सचिन नामदेव, अंकित रैकवार, पुरषोत्तम चोवे सहित विधालय परिवार से रेनू गोतम, इमरान मनीष तिवारी, सुराम, रानू देशपत, बाबू सिंह, भारती, रीना, मीनाक्षी आदि उपस्थित रहे।
शिविर के समापन अवसर पर श्रीमती पूनम शमी के निजी सचिव पं पुष्पेन्द्र गौतम एवं सांसद कार्यालय प्रभारी पं. दिनेश गोस्वामी ने संयुक्त रूप से सभी का आभार ज्ञापित किया!
पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
संवाददाता शैलेन्द्र नायक महरौनी