उत्तर प्रदेशझांसी

रेल में एक उधोग एक यूनियन की भरी हुंकार -महामंत्री शिव गोपाल मिश्र

आज दिनांक 20.11.2024 को नार्थ सेन्ट्रल रेलवे मेन्स यूनियन कारखाना झाँसी परिसर में AIRF के महामंत्री एवं NCRMU के केन्द्रीय अध्यक्ष कोमरेड शिवगोपाल मिश्रा जी द्वारा एक विशाल जनसभा को सम्बोधित किया गया। जिसमें AIRF संगठन के द्वारा कर्मचारी हितो मे किये गये कार्यो व संगठन के संघर्षो कर्मचारी साथियों के बीच विस्तृत रूप से रखने का काम किया। हाल ही में केन्द्र सरकार द्वारा लाये गये UPS को विस्तृत रूप से अवगत कराया एवं जागरूक किया एव UPS में बाकी रह गई माँगो एवं सुधार के कार्यो को भी जल्द किये जाने का वादा किया। इस बार के मान्यता चुनाव में सिंगल यूनियन के रूप में AIRF/NCRMU को वोट देने की अपील की एवं भारी मतों से विजयी बनाने की अपील की। यदि मान्यता चुनाव में सिंगल यूनियन के रूप मे AIRF/NCRMU के निर्वाचित होने पर लार्जेस स्कीम को भी दोबारा लागू कराने का आश्वासन शिवगोपाल मिश्र जी द्वारा दिया गया। भारी मतो से विजयी बनाने के लिये शिव गोपाल मिश्रा जी द्वारा मार्मिक अपील की गई। साथ ही NCRMU की सदस्यता लेने वाले साथी वागेष रायकवार, बबलीराम मीना, राजेन्द्र निषाद, सुशील कुमार, मुकेष कुमार, रोहतांग सिंह जाट, बाहिद खान, आदि नये सदस्यों ने सदस्यता ग्रहण की।
इस अवसर पर झाँसी मण्डल मंत्री अमर सिंह यादव, मण्डल अध्यक्ष हुकुम सिंह चैहान,पूर्व सहा.महामंत्री अजय सिंह यादव ,पूर्व मण्डल अध्यक्ष डी के खरे,मण्डल कार्यवाहक अध्यक्ष भावेष प्रसाद सिंह, मण्डल संयुक्त सचिव मनोज जाट, सुनील पाल(म0उपा0), निर्मल सिंह संधू, तेजसिंह मीना, राजेश नामदेव, मंडल कोषाध्यक्ष जशवंत सिंह, शाखा सचिव जयसिंह यादव, दीपक शिंदे, संजीव द्विवेदी, रनिंग शाखा से शाखा कोषाध्यक्ष रोहित शर्मा, राजेन्द्र यादव, लालता साहू, संजीवन राय (शाखा अध्यक्ष), जितेन्द्र खरे (शाखा अध्यक्ष), आदित्य तिवारी, नीरज त्रिपाठी, ईएमएस-1 शाखा सचिव श्रीमती ऊषा सिंह, शाखा अध्यक्ष रामकुमार परिहार, मुख्यालय पूर्व मुख्यालय मंडल के सहायक सचिव जीएस शर्मा,खेमचंद, केपी सिंह, पूर्व शाखा सचिव अजय प्रकाश शर्मा, मुरलीधर अय्यर, कार्य. अध्यक्ष हरिशंकर यादव, संयुक्त सचिव राजा भैया, कोषाध्यक्ष सुनील कुमार, उपाध्यक्ष दयाशंकर यादव, सुनील शर्मा, यूसुफ खान, अरविन्द मीणा, वीरेंद्र गुर्जर, राजेंद्र सिंह, चिम्मन सिंह, ईसीसी डायरेक्टर जितेंद्र कुमार वर्मा, संतोष वर्मा, यूथ विंग से बृजभूषण शाक्य,अरविंद कुमार, अभिषेक रायकवार, वीरेंद्र यादव, सत्यप्रकाश, मदन लाल, कतर निहाल सिद्दीकी, जितेंद्र रायकवार,जयसिंह सचान, महिला विंग से रीना शाक्य, अर्चना वर्मा, गजल खान, संजय बनोरिया, ई.एम.एस.-2 स्टोर शाखा से अविनाश कुशवाहा, शाखा अध्यक्ष मनोज कुमार अग्रवाल, सुरेंद्र सिंह, विजय कुमार पाल, धर्मेंद्र यादव, अवनीस राजपूत, सोनू कुमार आदि उपस्थित रहे।
मंच का संचालन कॉ.जीएस शर्मा व जितेंद्र शर्मा जी द्वारा किया गया।
अंत में शाखा अध्यक्ष कॉ.रामकुमार परिहार ने सभी का आभार प्रकट किया।

भवदीय

कॉ.श्रीमती ऊषा सिंह
शाखा सचिव
ई. एम. एस. -1 कारखाना शाखा झांसी

पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड

Share this post to -

Related Articles

Back to top button