उत्तर प्रदेश

राष्ट्रीय टीम के स्थाई कैडर प्राप्त सदस्यों को विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराएगा पीडब्ल्यूएस शिक्षालय आजीवन ट्रस्टी मेंबर, प्रबंधन समिति, क्लब 1एल, 51के, 21के मेंबर को सुविधा।

परमशक्ति धाम, अयोध्या। 1 ईंट 1 रुपए के जन सहयोग से निर्माणाधीन पीडब्ल्यूएस शिक्षालय परिवार अपने स्पेशल 111 सदस्यीय राष्ट्रीय टीम में स्थाई कैडर प्राप्त सदस्यों को विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराएगा जिसमें आजीवन ट्रस्टी मेंबर, प्रबंधन समिति, क्लब 1एल, 51के, 21के के साथियों को सम्मिलित किया जाएगा।
उपरोक्त के संदर्भ में जानकारी देते हुए पीडब्ल्यूएस प्रमुख तथा राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं भ्रष्टाचार नियंत्रण ब्यूरो के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर के पाण्डेय एडवोकेट ने बताया कि पीडब्ल्यूएस शिक्षालय का निर्माण 1 ईंट 1 रुपए के जन सहयोग से शुरू किया गया था जिसमें कालांतर में भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों के विशिष्ट समाजसेवियों ने कुछ विशेष योगदान प्रदान किया है। उन्होंने बताया कि पीडब्ल्यूएस शिक्षालय परिवार से जुड़े हुए सभी अर्थात शत प्रतिशत दानदाताओं को इसका पंजीकृत सम्मानित सदस्य बनाया गया है और सभी को समभाव से सम्मानित किए जाने की व्यवस्था है परंतु कुछ विशेष कैटेगरी में सम्मिलित स्पेशल 111 सदस्यीय राष्ट्रीय टीम के स्थाई कैडर प्राप्त सदस्यों को कुछ विशेष सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जाएंगी। आर के पाण्डेय एडवोकेट ने बताया कि पीडब्ल्यूएस शिक्षालय परिवार के स्पेशल 111 सदस्यीय राष्ट्रीय टीम में सम्मिलित स्थाई कैडर प्राप्त सदस्यों आजीवन ट्रस्टी मेंबर, प्रबंधन समिति, क्लब 1एल, 51 के, 21के के सदस्यों को विशेष सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी जिसमें वीवीआईपी व वीआईपी दर्जा, अयोध्या दर्शनार्थी रूप में उन्हें विशेष निःशुल्क गाइड और पीडब्ल्यूएस शिक्षालय परिसर में स्पेशल ठहराव की व्यवस्था तथा शिक्षालय और संगठन के सभी कार्यक्रमों में वीवीआईपी व वीआईपी कैडर प्रदान करना सम्मिलित है।

*पूरी खबर देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें👇*

*सुबह सुबह शराब पीकर स्कूल पहुंचे दोनों शिक्षक*
*ग्रामीणों ने बुलाया पुलिस को*
*हद तो तब हो गई जब पकडने आई में से पुलिस कर्मी ही निकला नशे में*

*अपने आस पास की खबरों के लिए सब्रकाइब जरूर करे*

पत्रकार रामजी तिवारी (मडावरा)
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand

लोकेशन – अयोध्या

Share this post to -

Related Articles

Back to top button