उत्तर प्रदेशप्रशासनिकललितपुर

यातायात प्रभारी ने शहर में चलाया जागरूकता अभियान

ललितपुर। पुलिस अधीक्षक मो. मुश्ताक के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार एवं क्षेत्राधिकारी यातायात के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी यातायात आलोक कुमार तिवारी ने शहर के प्रमुख चौराहों पर जागरूकता अभियान चलाया। अभियान के दौरान वाहन चालकों/परिचालकों को यातायात के नियमों यथा- वैध लाइसेंस, वैध फिटनेस, प्रदूषण, बीमा के वाहन चलाना, मादक पदार्थों का सेवन न करना, सड़क पर स्टंट न करना, सेफ्टी बेल्ट का प्रयोग, हेलमेट लगाकर वाहन चलाना, ट्रिपलिंग न करना आदि के बारे में जागरूक किया गया और यातायात नियमों से संबंधित पम्पलेट, स्टिकर वितरित किए गया। प्रवर्तन की कार्यवाही के अंतर्गत 191 वाहनों का एम.वी. एक्ट की विभिन्न धाराओं में चालान किया गया।

*पूरी खबर देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें👇*


*थाना प्रभारी को भीड़ ने पीटा SI करता रहा बीच बचाव*
*सूचना पर मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस*

*अपने आस पास की खबरों के लिए सब्रकाइब जरूर करे*

पत्रकार रामजी तिवारी (मडावरा)
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand
लोकेशन – Lalitpur ललितपुर

Share this post to -

Related Articles

Back to top button