मेडीकल कालेज के (NICU ) चिल्ड्रन वार्ड में लगी भीषण आग 10 नवजात शिशुओं की मौत
झांसी के लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में शुक्रवार देर रात चिल्ड्रन वार्ड (NICU) में भीषण आग लग गई। आग में 10 नवजात शिशुओं की मौत हो गई। कई बच्चे हादसे में घायल हुए हैं। मेडिकल कॉलेज के NICU में दो वार्ड हैं। बाहर वाले वार्ड से सभी बच्चों को बचा लिया गया लेकिन अंदर के वार्ड में जो बच्चे थे उनमें से 10 की मौत हुई है। घटना की जांच के लिए कमिटी बना दी गई है। करीब 40 बच्चों को बचाया गया मौके पर पहुँचे कमिश्नर सहित आला अधिकारी |
योगी आदित्यनाथ ने घटना पर शोक जताते हुए 12 घंटे के भीतर रिपोर्ट मांगी है। डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक घटनास्थल के लिए रवाना हो गए थे। उनके साथ प्रमुख सचिव स्वास्थ्य भी हैं। दिल दहलाने वाली इस घटना के पीछे की वजह क्या है यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा लेकिन शुरुआत तौर पर शॉर्ट सर्किट को जिम्मेदार बताया जा रहा है
पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाव बुन्देलखण्ड
लोकेशन मेडीकल कालेज झांसी