अपराधउत्तर प्रदेशप्रशासनिकमहरौनी

महरौनी : सुजुकी कार में 28 किलो अवैध गाँजा के साथ 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार,

महरौनी, ललितपुर-
पुलिस अधीक्षक ललितपुर मो० मुश्ताक के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम व गैर जमानती अपराधियों की गिरफ्तारी व संदिग्ध व्यक्ति वाहन चैकिंग हेतु अपर पुलिस अधीक्षक ललितपुर अनिल कुमार व क्षेत्राधिकारी महरौनी अजय कुमार के निकट पर्यवेक्षण में थाना स्थानीय पर वांछित वारंटियों अभिगणों की तलाश व संदिग्ध व्यक्ति वाहन चैकिंग के अभियान हेतु क्षेत्राधिकारी महरौनी व प्रभारी निरीक्षक महरौनी के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया।
इसी क्रम में गठित टीम के द्वारा संदिग्ध व्यक्ति वाहन चेकिंग हेतु भ्रमणशील के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर एक बारगी सुंदरम ढाबा, बाईपास चौराहा बहद कस्बा व थाना महौनी में शुक्रवार को करीब 9 बजे दो व्यक्ति को मय चार पहिया वाहन सुजुकी कार सहित पकड लिया गया। पकडे गये व्यक्ति अभियुक्तगण अंकित द्विवेदी पुत्र दिलीप द्विवेदी उम्र करीब 26 वर्ष निवासी ग्राम बिनोरा, थाना कोटरा, जनपद जालौन एवम सुभम यादव पुत्र लल्लूराम यादव उम्र करीब 20 वर्ष निवासी ग्राम औदहा,थाना सरधुवा, जनपट चित्रकूट के कब्जे से बरामद चार पहिया वाहन सुजुकी कार में से कुल 28 किलोग्राम अबैध गांजा के सहित दो अदद मोवाईल व दो अदद नम्बर प्लेटे बरामद हुआ। जिसके आधार पर अभियुक्त गण उपरोक्त के विरुद्ध बाना हाजा पर मु.अ.स. 454/2024 धारा 8/20 NDPS Act 318/336/338/340 B.N.S. दिनांक 23.11 2024 को जी.डी. नं. 04 समय 00.38 बजे पंजीकृत हुआ। अतः अभियुक्त गण उपरोक्त के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही करते हुये सम्बन्धित माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक श्री विनोद कुमार मिश्र, नि. मनोज कुमार सिंह, उ.नि. निखिल मलिक कस्बा महरौनी, का01206 सूरज कुमार, का0324 अतुल कुमार थाना महरौनी शामिल रहे!

*पूरी खबर देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें👇*

*सुबह सुबह शराब पीकर स्कूल पहुंचे दोनों शिक्षक*
*ग्रामीणों ने बुलाया पुलिस को*
*हद तो तब हो गई जब पकडने आई में से पुलिस कर्मी ही निकला नशे में*

*अपने आस पास की खबरों के लिए सब्रकाइब जरूर करे*

पत्रकार रामजी तिवारी (मडावरा)
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand
लोकेशन – Mahroni महरौनी

Share this post to -

Related Articles

Back to top button