*भारतीय संविधान दिवस पर शपथ,गोष्ठी सहित विविध प्रतियोगिता हुई संपन्न*
महरौनी, ललितपुर-
स्व0 रविंद्रानन्द बडौनियां महाविद्यालय महरौनी में भारतीय संविधान दिवस के मौके पर एकल रंगोली प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, निबंध प्रतियोगिता एवं पोस्टर प्रतियोगिता के सहित संविधान दिवस पर शपथ एवं गोष्ठी का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया।
कार्यक्रम का श्री गणेश महाविद्यालय प्राचार्य एवं प्रबन्धक दुष्यंत बडौनिया ने द्वीप प्रज्ज्वलन एवं पुष्पार्चन के साथ किया। प्राचार्य डॉ0 के. के. सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं एवं महाविद्यालय प्राध्यापको सहित सभी को संविधान दिवस पर शपथ दिलाई, एवं अपने उद्बोधन में कहा साल 2015 में डॉ भीमराव अंबेडकर के 125 वें जयंती वर्ष के रूप में 26 नवंबर को सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय ने इस तारीख को संविधान दिवस के रूप में मनाने के केंद्र सरकार के फैसले को अधिसूचित किया था ।
संस्था प्रबंधक दुष्यंत बडोनिया ने कहा भारतीय संविधान के निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि देने के लिए संविधान दिवस को मनाने का फैसला लिया गया था। भारत का संविधान कई सिद्धांतों को समेटे है, जिनके आधार पर देश की सरकार और नागरिकों के लिए मौलिक, राजनीतिक सिद्धांत ,अधिकार ,दिशा-निर्देश, कानून तय किए गए हैं। भारतीय संविधान दिवस पर इतिहास प्राध्यापक हरिराम गौतम ने भारत के संविधान की विस्तृत व्याख्या की।
वक्ताओं के क्रम में विभागाध्यक्ष हरिहर मोहन तिवारी ,लखन लाल त्रिपाठी अवनीश तिवारी ,आरिफ अली आदि ने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। महाविद्यालय में हुई विभिन्न प्रतियोगिताओं में निबंध प्रतियोगिता में अंजलि रावत ने प्रथम स्थान ,प्रियंका राजा द्वितीय ,पिंकी निरंजन एवं उपासना देवी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।पोस्टर प्रतियोगिता में प्रियंका राजा ने प्रथम ,उपासना, आदिति जैन ने द्वितीय स्थान, अपेक्षा तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी क्रम में एकल रंगोली प्रतियोगिता में प्रियंका राजा प्रथम, मुस्कान द्वितीय ,एवं महक ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । क्रम में भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान श्रद्धा रिछारिया ,द्वितीय स्थान आदिति जैन एवं प्रियंका राजा ने ,तृतीय स्थान मनीता एवं संजय प्रजापति ने प्राप्त किया ।सभी स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को महाविद्यालय प्राचार्य द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए।
कार्यक्रम में महाविद्यालय के दयाराम झा, भारत चढ़ार, अभिषेक रावत, धर्मेंद्र सेन ,भगवानदास, राम मोहिनी कौशिक, प्रियंका श्रीवास्तव, इरशाद खान ,अर्पित राजा ,शुभम सोनी ,कपिल राजपूत समस्त महाविद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा ।कार्यक्रम का सफल संचालन गौरव पटेरिया ने किया।
*पूरी खबर देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें👇*
*दूल्हे ने फिल्मी स्टाइल में पकडा चोर को*
*बारात में जा रहे हैं दूल्हे की माला से नोट छीनकर भाग रहे चोर को फिल्मी स्टाइल में पकडकर दूल्हे ने पीटा*
*अपने आस पास की खबरों के लिए सब्रकाइब जरूर करे*
पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand