उत्तर प्रदेशभारतीय जनता पार्टीललितपुर

*भारतीय जनता पार्टी के उच्च नेतृत्व के निर्देश पर आज भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं ने फिल्म ,,द सावरमती रिपोर्ट,, मल्टीप्लेक्स में देखी*

ललितपुर -भारतीय जनता पार्टी के उच्च नेतृत्व के निर्देश पर आज ललितपुर में भी श्रमसेवा राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ उर्फ मन्नू कोरी, सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एड, जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण निरंजन के सानिध्य में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने परिवार प्लेक्स में जाकर” द सावरमती रिपोर्ट “मूवी देखी । इस सम्बन्ध में भारतीय जनता पार्टी के‌ उच्च नेतृत्व के बौद्धिक प्रकोष्ठ ने अवगत कराया था कि उन्होंने देखा और महसूस किया कि सत्ताईस फरवरी दो‌ हजार दो‌ को गोधरा स्टेशन पर घटे इस वीभत्स कांड पर ज्यादातर तथाकथित सैकुलर विपक्षी पार्टियां, तथाकथित वामपंथी पत्रकार और पत्रकारों की खान‌ मार्केट एण्ड कम्पनी अपने मुंह पर दही जमाये बैठी रही ।जब कि क्षेत्रीय हिंदी प्रिंट मीडिया ने ईमानदारी का परिचय दे कर इस पर बहुत कुछ लिखा और चिंता जाहिर की ।और क्षेत्रीय हिंदी समाचार पत्रों ने इस पर प्रमुखता के साथ जम कर लिखा।
जब कि दुखद तथ्य यह था कि सांसद में भारतीय जनता पार्टी इस नृशंस हत्याकांड पर भी अकेली रह गई यहां तक मानवाधिकार के नाम पर जमे वामपंथी और चंदाखोर एन जी ओ भी मोन ही रहे ।
हां इस वीभत्स कांड के बाद प्रतिक्रिया में जरूर कुछ अशांति मय क्षण उभर कर आये। लेकिन तात्कालिक गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र भाई मोदी जी ने शीध्र ही गोधरा काण्ड की प्रतिक्रिया में उपजी हिंसा पर सख्ती से काबू पा लिया ।
लेकिन फिर भी इन लोगों को तो बहाना मिल गया था।खान मार्केट कम्पनी के पत्रकार, तथाकथित वामपंथी बौद्धिक रिटायर्ड सरकारी अफसर, न्यायधीशों की टोलियों, मानवाधिकार के बेईमान पुरोधाओं ने चिल्ला चिल्ला कर धरती सर पर उठा ली । यहां तक कि अमेरिका सरकार से मा नरेंद्र मोदी जी का वीजा रद्द करने की अपील की ।
खैर मौका बदला और‌ जनता इनकी असलियत को समझ गयी तो इस विचारधारा के अफसरों, न्यायाधीशों, तथाकथित बौद्धिकों, फिल्म मेकरों, मानवाधिकारवादियों की बेईमानी और तुष्टिकरण की नीति को सारी जनता ने सिरे से नकार दिया और इनकी एक तरफा सोच बेपर्दा हो कर सबके सामने आ गई।
आज राष्ट्रवादी पत्रकारिता, बौद्धिक समूह उभर कर सामने आया है। फिल्म मेकर्स भी ज्यादातर वामपंथी सोच से ऊपर उठ रहे हैं इसका सबसे बड़ा सुबूत फिल्म कश्मीर फाईल थी इसी श्रृंखला में फिल्म दि साबरमती रिपोर्ट भी आयी है जिसे ज्यादातर प्रदेशों में टैक्स फ्री कर दिया गया है ।यह फिल्म सत्य के निकट है और सत्य जानना हम सब लोगों का अधिकार है । भारतीय जनता पार्टी के उच्च नेतृत्व ने आम जन से भी इस फिल्म को अधिक से अधिक देखने की अपील की है ।
आज फिल्म देखने के अवसर पर श्रम सेवा राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ उर्फ मन्नू कोरी, सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एड, जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण निरंजन, जिला मीडिया प्रभारी देवेन्द्र गुरु, सहकारी बैंक उपाध्यक्ष श्रीकांत कुशवाहा, जिला मंत्री निखिल रामकुमार तिवारी,सोनू चौबे प्रधान, प्रधान संघ के अध्यक्ष अनुपम चौबे
जिला पंचायत सदस्य मनोज कुशवाहा,
युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष नीतेश संज्ञा , राहुल सिंह राजपूत,अरस्तु उपाध्याय,
पियुष प्रताप सिंह बुंदेला,हरेन्द्र प्रताप सिंह बुंदेला , नितिन कुमार पंथ
पुरुषोत्तम कुशवाहा, आदि उपस्थित रहे।
*संवाददाता सुरेंद्र सपेरा*

पत्रकार रामजी तिवारी (मडावरा)
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand
लोकेशन – Lalitpur ललितपुर

Share this post to -

Related Articles

Back to top button