उत्तर प्रदेशभाजपाभारतीय जनता पार्टीमहरौनी

भाजपा बूथ समितियां, पन्ना प्रमुख और बूथ की टीम का चुनाव हुआ संपन्न

सैक्टर संयोजक भाजपा विक्रम सिंह तोमर के नेतृत्व में बूथ समितियां, पन्ना प्रमुख और बूथ की टीम का चुनाव संपन्न हुआ संपन्न

। मंडल महरौनी ■ में भारतीय जनता पार्टी संगठन ■ पर्व के प्रथम चरण में मंडल महरौनी के सेक्टर साडूमल में चुनाव ■अधिकारी मंडल मंत्री गोपी लाल सेन व मंडल उपाध्यक्ष इंद्रपाल पटेल , के नेतृत्व में बूथ समितियां, पन्ना प्रमुख और बूथ ■की टीम का चुनाव संपन्न हुआ।

सैक्टर संयोजक विक्रम सिंह तोमर – ने कहा कि बूथ अध्यक्ष से ही पार्टी है बूथ अध्यक्ष पार्टी की वो रीढ़ की हड्डी है जो किसी भी पार्टी को मजबूत बना सकती है। बूथ अध्यक्ष पार्टी की नींव है हम सबको पार्टी को और मजबूत बनाना है ।

इस मौके पर रहें साडुमल चुनाव
अधिकारी गोपी लाल सेन , सेक्टर संयोजक विक्रम सिंह तोमर, मंडल उपाध्यक्ष इंद्रपाल पटेल , बूथ अध्यक्ष गोरेलाल बाबा, कोमल कुशवाहा, सुदामा पटेल ,योगेंद्र सिंह ,देवेंद्र कुशवाहा ,राजाबाबू कुशवाहा, सहित सभी कार्यकर्ता पन्ना प्रमुख उपस्थित रहे ।

पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड

Share this post to -

Related Articles

Back to top button