उत्तर प्रदेश
बी.एड की छात्रा बनाई गई एक दिन की थानाध्यक्ष मडावरा
मडावरा।मिशन शक्ति फेज 5 के अंतर्गत शुक्रवार को कुमारी अति श्रीवास्तव पुत्री प्रदीप कुमार निवासी ग्राम गिदवाहा थाना मड़ावरा जो भगवान आदिनाथ इंटर कॉलेज ललितपुर में बी.एड.की छात्रा को नारी शक्ति स्वालंबन एवं छात्राओं को प्रोत्साहित करने के मद्देनजर एक दिन के लिए थाना प्रभारी मड़ावरा बनाया गया।मड़ावरा थाने पर उन्होंने अपना पदभार ग्रहण करने के बाद थाना परिसर का भ्रमण,साफ सफाई व्यवस्था, कार्यालय में अभिलेखों से संबंधित जानकारी ली।तत्पश्चात उनके द्वारा थाने पर जन सुनवाई की गई।थाने पर आए हुए प्रार्थना पत्रों में से कुछ प्रार्थना पत्रों को अति संवेदनशील/महत्वपूर्ण होने की स्थिति में उन पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए गए।
पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाव बुन्देलखण्ड
थाना मडावरा जनपद ललितपुर