धर्ममध्यप्रदेश

बड़े हर्ष उत्साह के साथ निकाली गई श्री जी की शोभायात्रा

टीकमगढ़ शहर के हृदयस्थली 1008 नया मंदिर जी में सिद्ध चक्र महामंडल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ का आयोजन चल रहा था । इसके समापन पर श्री जी की विशाल शोभायात्रा निकाली गई धर्म प्रभावना समिति के अध्यक्ष नरेंद्र जनता ने बताया कि यह शोभा यात्रा नया मंदिर जी से प्रारंभ होकर कटरा बाजार, पुराना मजदूर चौराया, स्टेट बैंक चौराहा, वासुदेव चौराहा होती हुई नया जैन मंदिर पहुंची इस शोभा यात्रा में एक डीजे तीन बागगी सहित सैकड़ो इंद्र इंद्राणी अपने अपने विशेष परिधान में भगवान के गीत गाते चल रही थी साथ में माताजी सत्संग भी शोभा यात्रा में थी जगह-जगह आरती उतारी गई रंगोलिया बनाई गई मंदिर जी पहुंचने पर भगवान का अभिषेक हुआ और उचित स्थान पर विराजमान किए गए
जनता जी ने बताया कि नगर के विद्वान मनीष जैन संजू पंडित एवं मयंक शास्त्री का नया मंदिर कमेटी एवं धर्म प्रभावना समिति व विधानकर्ता विजय जैन , विकास सकेरा डॉक्टर वैभव ने शाल श्रीफल माला एवं चित्र द्वारा सम्मानित किया इस मौके पर प्रमुख रूप से लोग मौजूद रहे प्रदीप कारी सुनील ज्ञानचंद संजय वदैया निर्मल मस्तापुर संजय दीपू अरुण जैन शैलेंद्र चौधरी डबले चौधरी सैकड़ो की संख्या में माता बहन और पुरुष उपस्थित रहे

पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड

Share this post to -

Related Articles

Back to top button