बच्चों का मौजी बंधन संस्कार के हुआ सामूहिक मुण्डन
(ललितपुर)अभिनंदनोदय तीर्थ पर आज मौजीबंधन संस्कार के लिए शहर के करीब 60 बच्चों ने सामूहिक मुण्डन कराया। जिन्हें भाग्योदय तीर्थ सागर में इतिहास में प्रथम बार निर्यापक श्रमण मुनि श्री सुधासागर महाराज के सानिध्य में समाधिस्थ आचार्य श्रेष्ठ 108 विद्यासागर महाराज के आचार्य पदारोहण दिवस पर ऐतिहासिक मौजी बंधन संस्कार में संस्कारित किया जाएगा। आचार्य विद्यासागर पाठशाला के 8 वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों को हाथों में मेंहदी लगाकर सामूहिक मुण्डन पाठशाला संचालिका सविता जैन,नीलम दीदी, प्रियांशी जैन, विधि जैन की देखरेख में उनके अभिभावकों की उपस्थिति में कराया। इस मौके पर जैन पंचायत अध्यक्ष डा० अक्षय टडैया, महामंत्री आकाश जैन, संयोजक सनत जैन खजुरिया, प्रबंधक पंकज जैन, अशोक जैन दैलवारा, मीडिया प्रभारी अक्षय अलया,आनंद जैन,राजीव चौधरी,सनत मलैया, सत्येन्द्र जैन गदयाना, शिक्षक पुष्पेन्द्र जैन,संजीव जैन खजुरिया मौजूद रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड