उत्तर प्रदेशधर्म

प्रभावना पूर्ण हुई विमानों में विराजित श्री जी की जैन मंदिरों में वापिसी

भक्तों ने अपने घरों पर रंगोली सजाई और प्रभु की उतारी आरती

(ललितपुर)अभिनंदनोदय तीर्थ पर मुनिश्री अविचल सागर महाराज के सानिध्य में विमानोत्सव राथयात्रा में विराजित श्रीजी का सामूहिक अभिषेक,शान्तिधारा के उपरान्त नगर के जैन मंदिरों के लिए श्रीजी की प्रभावना पूर्वक वापिसी हुई। शोभयात्रा में श्रद्धालुजन विमान में विराजित श्री जी को अपने कंधों पर लिए थे, वहीं रजत रथ एवं दो अन्य रथों को अपने हाथों से भक्ति पूर्वक लेकर चल रहे थे। शोभायात्रा अभिनंदनोदय तीर्थ से निर्धारित मार्गों से होते हुए नगर के सरदारपुरा स्थित जैन आदिनाथ बडा मंदिर, जैन नया मंदिर, नदीपार स्थित बाहुबलि
नगर,ज्ञानोदय तीर्थ वाईपास रोड,चन्द्रप्रभु जिनालय डोंडाघाट, पार्श्वनाथ जैन अटामंदिर, पार्श्वनाथ कालोनी जैन मंदिर एवं इलाइट जैन मंदिर,गांधीनगर स्थित आदिनाथ मंदिर, समोवशरण मंदिर एवं शान्तिनाथ जैन मंदिर के लिए रवाना हुई। मार्ग में धर्मालुजनों ने अपने घरों पर रंगोली एवं तोरणद्वार सजाकर श्री जी की आरती उतारी। श्री जी को जिनमंदिरों में भक्तिपूर्वक श्रावकों ने अभिषेक शान्तिधारा के उपरान्त विराजित किया। नगर में विमानोत्सव में श्रीजी के दर्शन के लिए भक्तों का अपूर्व उत्साह रहा।महिलाए मंगलगान करते हुए चल रही थी। सभी जन नतमस्तक रहे और अपूर्व धर्मप्रभावना का माहौल रहा। शोभायात्रा की वापिसी में अखिल भारतीय दिगम्बर जैन परिषद, जैन मिलन,सतोदय तीर्थ सीरोंन,शान्तोदय तीर्थ जहाजपुर, वीर व्यायामशाला, वीर क्लब सहित अनेकों संगठनों ने अपनी सहभागिता निभाई। शोभायात्रा की व्यवस्थाओं को जैन पंचायत के पदाधिकारियों के साथ मंदिर प्रबंधकों का जहा सकिय सहयोग रहा,वही पुलिस प्रशासन एवं नगरपालिका प्रशासन की व्यवस्था सराहनीय रही।

पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड

Share this post to -

Related Articles

Back to top button