मध्यप्रदेश

*पेटीज के ठेले पर रखे छोटे सिलेंडर में लगी आग* *बच्चे महिलाएं सहित लगभग 30 घायल* *स्थानीय प्रशासन की लापरवाही से हो रहे हादसे*

*बिजावर!* नगर की बस स्टैंड पर दोपहर को एक पेटीज के हाथ ठेले पर घरेलू छोटा सिलेंडर फटने से लगभग 3 दर्जन लोग घायल हो गये।मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय बस स्टैंड पर इतवारी बाजार होने से आसपास के लोग बाजार करने आते है जिससे अत्यधिक भीड़ होती है बीच बस स्टैंड पर पेटीज का हाथ ठेला लगाने बाले दुकान घरेलू छोटा सिलेंडर रखकर दुकान चलाते है इसी दौरान सिलेंडर में विस्फोट होगया और आग लगने से लगभग 3 दर्जन लोग घायल हो गए विस्फोट इतना तेज था कि लोग सहम गए आनन फानन में जागरूक लोगो ने घायलों को बिजावर के अस्पताल पहुँचाया जंहा उनका प्राथमिक उपचार कर 108 की मद्दत से जिला चिकित्सालय रैफर कर दिया।हादसे की खबर लगते ही स्थानीय नेता, प्रसासन मोके पर पहुँचे और घायलों का हाल जाना।

*नगर की दुकानों और सैकड़ो हाथ ठेले पर उपयोग हो रहे घरेलू सिलेंडर*

बिजावर नगर में चाट,पेटीज,अंडा,दूध डेरी,मिष्ठान,रेस्टोरेंट ढावा पर धड़ल्ले से खुलेआम घरेलू गैस सिलेंडर उपयोग में लाए जा रहे है लेकिन स्थानीय प्रशासन की उदासीनता के चलते कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है।

*नगर में दूसरी हुई सिलेंडर फटने की घटना*
इसके पहले भी बीच-बीच बाजार में एक मारुति कार गैस सिलेंडर फटने से अफरा तफरी मच गई थी फिर भी प्रसासन उदासीन

उधर घायलों का हालचाल जाने के लिए कलेक्टर पार्थ जैसवाल एवं एसपी अगम जैन एसडीएम अखिल राठौर जिला अस्पताल पहुंचे जहां उन्होंने घायलों से चर्चा कर स्वास्थ अमले को बेहतर उपचार करने के निर्देश दिए है |

पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड

Share this post to -
Back to top button