उत्तर प्रदेशप्रशासनिकललितपुर

पुलिस लाइन सभागार में प्रोजेक्ट नई किरण ने एक परिवार का कराया पुनर्मिलन

ललितपुर। स्थानीय पुलिस लाइन सभागार में पुलिस अधीक्षक मो.मुश्ताक के निर्देशन में तथा प्रतिसार निरीक्षक रिजर्व पुलिस लाइन की उपस्थिति में प्रोजेक्ट नई किरण का आयोजन किया गया। इस दौरान सदस्यों द्वारा समझाने के बाद एक परिवार में आपसी सुलह के आधार पर समझौता कराया गया। इसमें एक परिवार खुशी-खुशी, साथ-साथ रहने को तैयार हो गये एवं आपस में मिठाई खिलाकर रिस्तों की मिठास का संदेश दिया व 07 मामलों में अग्रिम तिथि दी गई। नई किरण प्रोजेक्ट से जनपद में बिखरे हुए परिवारों को जोडकर उनके दाम्पत्य जीवन में एक नई रोशनी आयेगी। नई किरण प्रोजेक्ट के अन्तर्गत बिखरे परिवार को एक सूत्र में बांधने का प्रयास है। इस दौरान सदस्य अजय बरया, डा. एस.पी.पाठक, डा. दीपक चौबे, डा. संजीव कुमार शर्मा, डा.जनक किशोरी शर्मा, सुधा कुशवाहा, एड.अरमान कुरैशी, महिला हेड कांस्टेबल शशि कटारिया, महिला आरक्षी दीपिका आदि का विशेष सहयोग रहा।

*पूरी खबर देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें👇*


*थाना प्रभारी को भीड़ ने पीटा SI करता रहा बीच बचाव*
*सूचना पर मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस*

*अपने आस पास की खबरों के लिए सब्रकाइब जरूर करे*

पत्रकार रामजी तिवारी (मडावरा)
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand
लोकेशन – ललितपुर lalitpur

Share this post to -

Related Articles

Back to top button