पार्षद मनमोहन चौबे पर दर्ज मामले को निरस्त करने की मांग सही जांच को लेकर युवा ब्राह्मण महामण्डल ने सौंपा ज्ञापन
ललितपुर। वार्ड संख्या पन्द्रह के पार्षद मनमोहन चौबे के विरूद्ध द्वेष भावना के चलते बीती 05 नवम्बर 2024 को दर्ज कराये गये मुकदमें की सही जांच कराये जाने कराते हुये निरस्त किये जाने की मांग को लेकर युवा ब्राह्मण महामण्डल ने एक ज्ञापन जिला प्रशासन व पुलिस को सौंपा है। ज्ञापन में बताया गया है कि मनमोहन चौबे एड. नगर पालिका परिषद के वार्ड सं.15 के पार्षद हैं और नगर क्षेत्र में जन समस्याओं को लेकर आवाज उठाते हैं। नगर पालिका परिषद में इनके द्वारा उठायी जा रही समस्या का निराकरण नहीं होने व लगातार भ्रष्टाचार की समस्या के विकराल होने को लेकर ललितपुर की नगर पालिका व्यक्तिगत रूप से मनमोहन चौबे से रंजिश मान रहे हैं। आरोप है कि मनमोहन चौबे द्वारा वर्णी जैन इंटर कॉलेज के बाहर गलत तरीके से बाउन्ड्रीवाल का विरोध किया जिससे मनमोहन चौबे के नेतृत्व में की गयी पहल के फलस्वरूप बाउन्ड्रीवाल को अलग करना पडा व सुपर मार्केट में अवैधानिक रूप से शटर लगाने को लेकर नगर पालिका से मतभेद रहे व मनमोहन चौबे द्वारा नगर पालिका में घटित हो रहे कियाकलापों के विरूद्ध बार-बार अनशन किये गये। उक्त सभी बातों को लेकर मनमोहन चौबे द्वारा पूर्व में इस बात की आंशका भी व्यक्त की गयी थी कि नगर पालिका उनके विरूद्ध मुकदमा दर्ज करा सकते है और उसी के फलस्वरूप मनमोहन चौबे पर रंजिश के तहत सफाई कर्मचारी को आगे कर मुकदमा लिखाया गया जिसकी जांच करायी जाकर निरस्त कराये जाने योग्य है। युवा ब्राह्मण मण्डल ने जिला प्रशासन व पुलिस से मामले की जांच करायी जाकर निरस्तीकरण की कार्यवाही किये जाने की मांग उठायी है। ज्ञापन देते समय संतराम रिछारिया, अभिषेक दुबे, अवधेश कौशिक, सानू उपमन्यु, डा.दीपक पस्तोर, शिवनारायण, प्रतीश तिवारी एड., वेदप्रकाश लिटौरिया, अंकित कौशिक, दीपक गोस्वामी, दीपक नायक, बृजमोहन रावत, प्रियदर्शी, राजेश तिवारी, रवि नगाइच के अलावा अनेकों लोग मौजूद रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड