नौ सौ ग्राम अवैध गांजा के साथ युवक पकड़ा
ललितपुर। कोतवाली महरौनी में तैनात उप निरीक्षक अनुज कुमार ने बताया कि वह उप निरीक्षक मनोज कुमार सिंह व कां.सूरज कुमार के साथ टीकमगढ़ रोड बाईपास पर खड़े थे। तभी टीकमगढ़ की ओर से एक बस आकर रूकी। बस से एक व्यक्ति सफेद रंग का झोला लेकर उतरा और पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस ने संदेह के आधार पर उक्त युवक को पकड़ लिया और भागने का कारण पूछा तो उक्त युवक ने अपना नाम ग्राम पड़वां निवासी मोहन पुत्र हरी कुशवाहा बताते हुये कहा कि वह गांजा का व्यापार करता है। बताया कि वह छोटी-छोटी पर्चियों में गांजा भरकर बेचता है। घटना की सूचना सीओ महरौनी को दी गयी, जिस पर सीओ भी मौके पर आ पहुंचे। पुलिस ने मोहन के पास से बरामद सफेद रंग के झोले से 900 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया। पुलिस ने मोहन कुशवाहा के खिलाफ स्वापक औषधि और मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 (एनडीपीएस) की धारा 8/20 के तहत एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड