उत्तर प्रदेश

नागरिक विकास मोर्चा की एक श्रद्धांजलि सभा घंटाघर परिसर में हुई आयोजित

ललितपुर नागरिक विकास मोर्चा की एक श्रृद्धांजलि सभा घंटाघर परिसर में हुई जिसमें नवजात बच्चों के काल कल्वित होने पर मोमबत्ती जलाकर उन्हें श्रृद्धांजलि दी इसके पश्चात् सभा को संबोधित करते अध्यक्ष ने कहा दस नवजात बच्चों के जल जाने से देश की आत्मा को झझकोर रख दिया यह हादसा नहीं संस्थागत हत्या है ।प्रदेश में मुख्यमंत्री जवाब दे।अस्पताल के आग बुझाने वाले सिलेंडर एक्सपायर क्यों पड़े है।अस्पताल में फायर सेफ्टी अलार्म क्यों नहीं है इस लापरवाही के में जिम्मेवार लोगों के खिलाफ सख्त कारवाही होना चाहिए ऐसी घटनाओं से कोई सबक नहीं लिया पूर्व में भी गोरखपुर में ऑक्सीजन की सप्लाई न होने से 60 बच्चे मरे थे फर्रुखाबाद में 49बच्चे मरे थे । श्रृद्धांजलि सभा में ।पार्षद मनमोहन चौबे करनपाल के के गंगेले
बहादुर सिंह एडवोकेट सुरेश कौशिक मुकेश अजय तोमर अशोक राय बृज बिहारी मिश्रा बलवंत राजपूत प्रेम नारायण अनूप ताम्रकार बिल्लू बाबा शिवकुमार तिवारी शशिकांत दीक्षित कुलदीप गोस्वामी अभिषेक नायक बृजेश चतुर्वेदी मनमोहन चौबे करणपाल अंजू रिछारिया अंकित यादव शिवांश तिवारी प्रकाश नारायण चौरसिया

पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
पत्रकार सुरेन्द्र सपेरा ललितपुर

Share this post to -

Related Articles

Back to top button