नगर पालिका परिषद, ललितपुर की सीमान्तर्गत स्थित भवनों पर आरोपित गृहकर की ऑनलाईन वसूली हेतु सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है। नगर पालिका की बेबसाईट npplalitpur.com पर गृहकर का ऑनलाईन घर बैठे/कही से भी भुगतान कर सकते है।
आवश्यक सूचना
कृपया सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि नगर पालिका परिषद, ललितपुर की सीमान्तर्गत स्थित भवनों पर आरोपित गृहकर की ऑनलाईन वसूली हेतु सॉफ्टवेयर तैयार किया गया है। नगर पालिका की बेबसाईट npplalitpur.com पर गृहकर का ऑनलाईन घर बैठे/कही से भी भुगतान कर सकते है।
गृहकर की बेबसाईट पर ऑनलाईन भुगतान किये जाने हेतु दिशा-निर्देश-
1-Google पर जाकर npplalitpur.com type करें- 2-सॉफ्टवेयर पर Curser ले जाकर गृहकर Option पर Clik करें-
लाइका फ्रानड
अपने घर को टार से भर दें
अपने घर की तलाशी लो जा
हाउस म्यूटेशन
3- Pay Tax Option पर Clik करके
खोज विवरण
4- अपना Ward No Select करके Serch Option पर Clik करें- Example-वार्ड नं0-01 भवन सं0-01 भवनस्वामी श्री बालीराम पुत्र श्री घनश्यामदास
Nagar Palika Parishad Lalitpur Uttar Pradesh
ई-शासन
कर सूची खोजें
5-अपना भवन संख्या Serch करने के बाद सामने दिख रहे QR Code या Pay Onlion Option पर Click करके अपनी सुविधा अनुसार भवन का गृहकर ऑनलाईन जमा कर सकते है। अतः सम्मानित जनता से सादर अनुरोध है कि अपना गृहकर नगर पालिका परिषद, ललितपुर के बेबसाईट npplalitpur.com पर जमा कर सकते है।
पत्रकार रामजी तिवारी (मडावरा)
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand
लोकेशन – ललितपुर lalitpur