उत्तर प्रदेशललितपुर

दूसरे दिन भी खेल मैदान के लिए नागरिक विकास मोर्चा, जिला क्रिकेट एसोसिएशन, भारतीय हिन्दू परिषद, फुटबॉल एसोसिएशन ने किया धरना प्रदर्शन

पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत दूसरे दिन भी तुवन मैदान को लेकर नागरिक विकास मोर्चा जिला क्रिकेट एसोसिएशन भारतीय हिन्दू परिषद फुटबॉल एसोसिएशन नेधरना प्रदर्शन किया और शहर में खेल गतिविधियों के लिए मैदान नहीं है तुवन मंदिर मैदान नजूल भू खंड है पूर्व में भी पचास साल से अधिक समय तक इस खेल प्रतियोगिता होती आई जितने सरकारी स्कूल प्राइमरी से लेकर इंटर कालेज तक के खिलाडियों के लिए एक ग्राउंड नहीं है जब खेल मैदान ही नहीं प्रतियोगिताएं कहा होगी नए खिलाड़ी कहां से निकलेंगे ।धरना स्थल पर उपस्थित नागरिक विकास मोर्चा के अध्यक्ष हरीबाबू शर्मा पार्षद मनमोहन चौबे गोविंद व्यास करनपाल बृज बिहारी मिश्रा हरपाल सिंह चंदेल बाबू लाल दुबेमुहम्मद अयाज देवेंद्र पाठक अनीता दुबेअशोक टोनी प्रमोद चौबे प्रेम शंकर गुप्ता ब्रजेश पांडिया विनोद कुमार अशोक स्वर्णकार संजय बादल रमेश चंद्र श्रीवास्तव बंटी पारस राजीव जैन संकेत कुशवाहा अंकित पटेल विकाश जोशी सत्यम चतुर्वेदी भरत पांडिया रिए रजक राम कुमार कौशिक अमित दीक्षित सहीम मिर्ज़ा कृष्ण कांत साहू आदि उपस्थित थे।
*संवाददाता सुरेंद्र सपेरा*

पत्रकार रामजी तिवारी (मडावरा)
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand
लोकेशन – Lalitpur ललितपुर

Share this post to -

Related Articles

Back to top button