दिनांक 108 सुप्रभ सागर महाराज ससंग की भव्य अगवानी एवं जैन समाज ने मनाया विशुद्ध सागर जी का दीक्षा दिवस
टीकमगढ़ शहर में 1008 पारसनाथ दिगंबर जैन बाजार मंदिर में दिन गुरुवार को आचार्य भगवन 108 विशुद्ध सागर जी महामुनि राज का भव्य दीक्षा दिवस महोत्सव बड़े उत्साह और धूमधाम से मनाया गया धर्म प्रभावना समिति के अध्यक्ष नरेंद्र जनता ने बताया इस कार्यक्रम में मंगल सानिध्य मुनि श्री 108 सुप्रभ सागर जी महाराज , मुनि श्री 108 पृणत सागर जी महाराज की भव्य अगवानी सुबह : 8:20 पर पर नए बस स्टैंड से हुई एवं पुराना बस स्टैंड , कोतवाली रोड से स्टेट बैंक चौराहा, से दिगंबर जैन पंचायती पारसनाथ मंदिर ं पर माताजी ससंग ने गुरु को नमोस्तु करते हुए के दर्शन किए फिर पूरा संघ बाजार जैन मंदिर पहुंचें वहां पर हजारों की संख्या में धर्म प्रेमी बंधु एकत्रित हुए पूरी जैन समाज ने गुरु संग को मंच पर विराजमान कराया और कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ सबसे पहले चित्र अनावरण दीप प्रज्वलित, गुरु के चरण का प्रक्षालन, एवं जिनवाणी भेंट की गई
, इसके बाद आचार्य विशुद्ध सागर जी महाराज की दीक्षा दिवस बड़े उत्साह और भक्ति के साथ मनाया एवं पूजन की जिसमें, पूजन द्रव चढ़ाने का सौभाग्य सभी मंदिर कमेटियों को एवं धर्म प्रभावना समिति को महिला मंडल को पूजन कमेटी को और बाहर से पधारे गणमन नागरिकों को सौभाग्य दिया गया जनता जी ने बताया की
दोपहर 2:00 पूरी संघ का बिहार बानपुर जी के लिए हो गया है
पत्रकार रामजी तिवारी (मडावरा)
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand
लोकेशन – tikamgarh टीकमगढ़