उत्तर प्रदेशकानपुर

छात्रों को बिल्डर्स इकोल डि इंजीनियर्स कॉलेज में सीधे प्रवेश देने की प्रक्रिया से अवगत कराया

कानपुर,(स्वप्निल तिवारी) डी० पी० एस० कल्याणपुर में एक ऐतिहासिक आयोजन हुआ जहां मुख्य अतिथि डॉ. गुईलौम कारपेंटीयर रहे जो बिल्डर्स इकोल डि इंजीनियर्स,फ्रांस के अन्तर्राष्ट्रीय संबंधों के निदेशक हैं और विशेष अतिथि के रूप में प्रोफेसर सउद अफजल आई० आई० टी० खड़गपुर के सिविल इंजीनियर विभाग के प्रमुख वह भी उपस्थित थे। वही गुईलौम ने भारत तथा फ्रांस के रिश्तों को और सुदृढ़ करने के लिए डी० पी० एस० कल्याणपुर के छात्रों को बिल्डर्स इकोल डि इंजीनियर्स कॉलेज में सीधे प्रवेश देने की प्रक्रिया से अवगत कराया। उन्होंने भारत तथा यहाँ के विद्यार्थियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि यहाँ के छात्र योग्य है, तथा यहाँ की शिक्षा प्रणाली उच्च स्तर की है। वही दानिश शमीम चीफ बिजनेस हेड ने बताया कि डॉ. गुइलौम ने इंजीनियर के महत्व और इसकी भूमिका पर प्रकाश डाला छात्रों को बताया कि इंजीनियर एक ऐसा क्षेत्र है जो दुनिया भर की तकनीकी विकास और नवाचार के लिए जिम्मेदार है। वही विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ० रिचा प्रकाश ने डॉ. गुईलौम को धन्यवाद करते हुए उनके इस सराहनीय कार्य हेतु आभार व्यक्त किया। वही इस अवसर पर डॉ. मोहम्मद साऊद अफजल,फरहान,दानिश शमीम आदि लोग मौजूद रहे।

पत्रकार रामजी तिवारी (मडावरा)
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand
लोकेशन – kanpur कानपुर

Share this post to -

Related Articles

Back to top button