उत्तर प्रदेशधर्ममहरौनी

ग्राम भौडी के भुवनेश्वर धाम पर हुआ मां भगवती पूजन एवं सुहागिलें,

महरौनी,ललितपुर-
महरौनी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक स्वर्गीय पं रामकुमार तिवारी के पैतृक गांव भौडी में श्री भुवनेश्वर धाम महादेव मंदिर पर मां भवानी पूजन एवं सुहागिलें भोज बड़ी धूमधाम से संपन्न हुआ।
प्रातःकालीन वेला में पं निखिल तिवारी ने परिवार सहित भगवान भोलेनाथ का अभिषेक किया। ततपश्चात माता भवानी का विधिविधान से पूजन एवं हवन विधिवत सम्पन्न हुआ। तत्पश्चात विशाल रूप सुहागिन भोज का आयोजन किया गया।जिसमे भोंडी ग्राम सहित आस पास के कई ग्रामो से सुहागन महिलाओं ने सम्मलित होकर धर्म लाभ उठाया!
इस मौके पर राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ,जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण निरंजन, भाजपा जिलाध्यक्ष राजकुमार जैन, भरत रावत, डॉ दीपक चौबे, रमेश खटीक, धर्मैद्र पाठक , रामविलास कटारे, ब्राह्मण महामंडल अध्यक्ष लालाराम बाजपेई, संजय पांडेय भारत, मनीष सांसद प्रतिनिधि, अरविंद कौशिक, जगदीश पुरोहित, अजय पटैरिया,अजय रावत , सोनू चौबे सहित अनेक भाजपा पदाधिकारी व ग्रामीण उपस्थित रहे!
*पूरी खबर देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें👇*

*मडावरा : ग्रामीणों ने दो युवकों को शराब की पेटी समेत पकड़ा*
*वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया*
*आबकारी बिभाग पर उठे सवाल पहले भी अवैध शराब की ग्रामीणों ने की थी शिकायत*

*अपने आस पास की खबरों के लिए सब्रकाइब जरूर करे*

पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand
संवाददाता शैलेन्द्र नायक महरौनी

Share this post to -

Related Articles

Back to top button