उत्तर प्रदेशललितपुर

गरीबों के लिए वरदान जिला चिकित्सालय का अस्तित्व खतरे में :- बु. वि. सेना जिला चिकित्सालय की पुनर्स्थापना के लिए जनप्रतिनिधि आगे आयें : – टीटू कपूर

ललितपुर । आज बु.वि. सेना की एक आवश्यक बैठक स्थानीय कंपनी बाग में बु. वि सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में गरीब जनता के लिए वरदान ललितपुर जिला चिकित्सालय के अस्तित्व के खतरे पर गहरी चिन्ता व्यक्त की गई । गौरतलब है कि चूंकि ललितपुर का जिला चिकित्सालय राजकीय मेडीकल कॉलेज में मर्ज हो चुका है तथा बु. वि. सेना का मानना है कि जिला चिकित्सालय के न रहने से गरीब जनता को भारी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है क्योंकि जिला चिकित्सालय में गरीबों का मुफ्त इलाज किया जाता है ।
बु. वि. सेना प्रमुख हरीश कपूर टीटू ने कहा कि राजकीय मेडीकल कॉलेज की स्थापना के बाद तत्काल जिला चिकित्सालय को स्थापित किया जाना न्यायोचित होगा । उन्होंने कहा कि जिला चिकित्सालय की तुलना में राजकीय मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए शुल्क की दरें बहुत ज्यादा हैं जिसके कारण गरीब जनता पर इसका भार ज्यादा पड़ेगा अतएव मेडिकल कॉलेज के बाद जिला चिकित्सालय की स्थापना परम आवश्यक है ।
बु. वि. सेना के वरिष्ठ सदस्य राजमल बरया ने कहा कि हमारे ललितपुर के जनप्रतिनिधियों जिनमें विधायक , सांसद और प्रदेश के राज्यमंत्री शामिल हैं , को जिला चिकित्सालय की पुनर्स्थापना के लिए महत्वपूर्ण पहल करनी चाहिए ।
बु. वि. सेना जिला कमांडेन्ट सुधेश नायक ने प्रदेश सरकार के साथ-साथ जिला प्रशासन से मांग की कि मेडीकल कॉलेज के निर्माण के उपरान्त जिला चिकित्सालय के अस्तित्व को बचाकर उसकी पुनर्स्थापना की जाये । अन्यथा की स्थिति में बु. वि. सेना उग्र आन्दोलन छेड़ने को मजबूर हो जायेगी ।
बैठक में बु.वि. सेना के वरिष्ठ सदस्य राजमल बरया , कदीर खां , फूलचंद रजक , प्रेमशंकर गुप्ता , राजकुमार कुशवाहा , अमरसिंह बुन्देला , प्रदीप साहू , बी. डी. चन्देल , अमित कुमार , अमित साहू , रामप्रकाश झा , रामस्वरूप राजपूत , भैय्यन कुशवाहा , विनोद चंदेल , प्रमोद कुमार सुधीर धानुक , राजपाल राजा , आशाराम नगेले , बल्लू कुशवाहा , कामता भट्ट , प्रदीप साहू , देवेन्द्र राजा , अमित जैन , गफूर पेन्टर , टिंकू सोनी आदि उपस्थित रहे ।

*पूरी खबर देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें👇*


*थाना प्रभारी को भीड़ ने पीटा SI करता रहा बीच बचाव*
*सूचना पर मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस*

*अपने आस पास की खबरों के लिए सब्रकाइब जरूर करे*

*पत्रकार रामजी तिवारी (मडावरा)*
*संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड*
#timesnowbundelkhand
लोकेशन : Lalitpur ललितपुर
बुन्देलखण्ड विकास सेना

Share this post to -

Related Articles

Back to top button