उत्तर प्रदेश
कृषि सूचना तंत्र एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजित
कृषि सूचना तंत्र एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजित
ललितपुर।आज दिनाँक 19/11/2024 को विकास खण्ड मड़ावरा में कृषि सूचना तंत्र एवं कृषक जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत रबी मौसम में विकास खण्ड स्तरीय कृषि निवेश मेला का आयोजन किया गया जिसमें कृषि विभाग से आदरणीय SDAEO महोदय श्री सोनू मंगल सर् ,ईश्वर धाकड़ SMS महरौनी, श्री अंतिम बिरला Ado ag, श्रीमती स्वेच्छा सोनी TAC, श्री श्रीमती नंदिनी तिवारी , श्री मथुरा प्रसाद TAC श्री संतोष चौहान BTM, श्री संजय दुबे ATM श्री अजय पटेल TAC उपस्थित रहे। कृषि विभाग से उपस्थित समस्त कर्मचारियों ने रबी फसलोत्पादन एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी दी गई।।
पत्रकार रामजी तिवारी (मडावरा)
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड