उत्तर प्रदेशमहरौनी

*कांग्रेस द्वारा रेलवे लाइन हेतु राष्ट्रपति को सम्बोधित महरौनी एसडीएम को सौंपा ज्ञापन*

महरौनी, ललितपुर-
कांग्रेस जिलाउपाध्यक्ष सूर्यप्रताप सिंह जमीदार के नेतृत्व में महामहिम राष्ट्रपति महोदय को संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी महरौनी को सौंपा!
ज्ञापन में पूर्व में मनमोहन सिंह के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार ने पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के प्रयास से बिरारी से महरौनी मड़ावरा होते हुए सागर तक रेलवे लाइन का सर्वे कराया गया था, जिसके बाद केंद्र में सत्ता परिवर्तन होने के बाद इस पर बिलकुल भी काम नहीं हुआ, जिस वजह से आज भी यह क्षेत्र रेलवे से अछूता है, इस सम्बन्ध में कांग्रेस के तत्वाधान में महरौनी इकाई द्वारा ज्ञापन के माध्यम से इस क्षेत्र में रेलवे लाइन डलवाये जाने को लेकर एवम रेल चलवाने की मांग की गई है!
ज्ञापन पर सूर्यप्रताप सिंह जमींदार के अलावा जिलामहासचिव अखिलेश मलैया, नगराध्यक्ष महरौनी राकेश सेन, अभिषेक सिंघई, धनीराम अहिरवार, मीमो खटीक, दयाशंकर रजक , दीपू सेन, पृथ्वी सिंह, निखिल वर्मा ,अरविंद रजक,लक्ष्मीकांत वर्मा , कैलाश नारायण सिसोदिया, सोनू कुशवाहा, अददू राईन समाजवादी पार्टी से वृषभान सिंह यादव, शिवम चौहान, परम कुशवाहा आदि लोग उपस्थित रहे!
अंत मे सभी का आभार नगराध्यक्ष राकेश सेन ने किया।
*पूरी खबर देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें👇*

*मडावरा : ग्रामीणों ने दो युवकों को शराब की पेटी समेत पकड़ा*
*वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया*
*आबकारी बिभाग पर उठे सवाल पहले भी अवैध शराब की ग्रामीणों ने की थी शिकायत*

*अपने आस पास की खबरों के लिए सब्रकाइब जरूर करे*

पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand
संवाददाता शैलेन्द्र नायक महरौनी

Share this post to -

Related Articles

Back to top button