*कांग्रेसियों ने मनाया संविधान दिवस*
महरौनी, ललितपुर-
संविधान दिवस के मोके पर नगर महरौनी के कांग्रेस कार्यालय पर संबिधान दिवस मनाया गया!
कार्यक्रम की अध्यक्षता धनीराम अहिरवार ने की तो वही मुख्य अतिथि के रूप में अखिलेश मलैया व सामाजिक कार्यकर्ता सुखदयाल अहिरवार उपस्थित रहे! सर्वप्रथम समस्त अतिथियों एवम कार्यकर्ताओ ने बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर संबिधान दिवस कार्यक्रम का सुभारम्भ किया, ततपश्चात एक गोष्टि का आयोजन किया गया, जिसमे वक्ताओं ने संविधान दिवस पर प्रकाश डाला वक्ताओं के क्रम में कांग्रेस जिलाउपाध्यक्ष सूर्यप्रताप सिंह जमींदार ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रत्येक वर्ष 26 नवंबर को राष्ट्रीय संविधान दिवस के रूप में मनाया जाता है, जिसे संविधान दिवस के नाम से भी जाना जाता है। साल 2015 में बाबा साहब अंबेडकर की 125वीं जयंती थी, इस अवसर पर भारत सरकार ने राष्ट्रीय संविधान दिवस को बड़े पैमाने पर मनाने का फैसला लिया था।
इस दिन का महत्व इसलिए है क्योंकि इसी दिन 1949 में भारत की संविधान सभा ने भारत के संविधान को अपनाया था। इसके बाद 26 जनवरी 1950 को भारत का संविधान लागू हुआ।
इस मौके सूर्यप्रताप सिंह जमीदार,अखिलेश मलैया,कमल सिंह,भगवत नारायण भोड़ले, अवधेश खरे,अभिषेक सिंघई, दीपू सेन ,मुनीर बक्स , शिवम चौहान,निखिल वर्मा , आदित्य सेन,अरविंद रजक,जानकी पेंटर, हरिशंकर,राकेश तिवारी ,हरी नामदेव, विनोद कुमार अहिरवार ,मुन्ना लाल, ओमप्रकाश अहिरवार, कैलाश नरायण सिसोदिया आदि कांग्रेसी उपस्थित रहे!
कार्यक्रम का संचालन दयाशंकर रजक ने किया एवम सभी का आभार नगरअध्यक्ष राकेश सेन ने व्यक्त किया।
*पूरी खबर देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें👇*
*दूल्हे ने फिल्मी स्टाइल में पकडा चोर को*
*बारात में जा रहे हैं दूल्हे की माला से नोट छीनकर भाग रहे चोर को फिल्मी स्टाइल में पकडकर दूल्हे ने पीटा*
*अपने आस पास की खबरों के लिए सब्रकाइब जरूर करे*
पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand