कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल यात्रा पर निकले हरभगवान सिंह टी.वी. मुक्त भारत अभियान को साकार करना है उद्देश्य
ललितपुर। राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत प्रधानमंत्री टी.बी. मुक्त भारत अभियान को सफल बनाने के उद्देश्य से पंजाब राज्य के एस.टी.एल.एस. हरभगवान सिंह तैनाती स्थान मुक्तेश्वर साहिब द्वारा कार्यक्रम के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु कश्मीर से कन्याकुमारी तक साइकिल यात्रा द्वारा की जा रही है जो कि श्रीनगर के लाल चौक से 03 नवम्बर 2024 को कन्याकुमारी तक के लिये प्रारंभ की गयी है जिसकी कुल दूरी 3620 किमी है। 1351 किमी की दूरी तय कर 15 नवम्बर 2024 को जनपद ललितपुर में उनके आगमन पर जिला क्षयरोग अधिकारी डा.आर.एन. सोनी एवं डब्लूएचओ कन्सल्टेन्ट एनटीईपी झांसी मण्डल डा.एजिल द्वारा गुलदस्ता भेंटकर एवं फूल मालायें पहनाकर उनका स्वागत किया। रात्रि विश्राम के उपरांत 16 नवम्बर 2024 को कार्यालय सीएमओ में उनका सम्मान किया गया। इसके उपरांत जीआईसी में सुबह 10.30 बजे टीबी जागरूकता पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में टी.बी. परामर्शदाता डा.जे.एस. बक्शी ने बताया कि विश्व का हर चौथा रोगी भारतीय है और भारत का हर पांचवा क्षयरोगी उत्तर प्रदेश से है। विश्व के कुल टी.बी. रोगियों का 30 प्रतिशत टी.बी. रोगी भारत में पाया जाता हैं तथा उनमें से लगभग 4 लाख मरीज प्रतिवर्ष मर जाते हैं। प्रधानमंत्री द्वारा वर्ष 2018 में भारत को वर्ष 2025 तक टी.बी. मुक्त करने की घोषणा की गयी है। जिसके अंतर्गत वर्ष 2015 की तुलना में टी.बी. रोग में 90 प्रतिशत मृत्यु दर को कम करना, 80 प्रतिशत नये टी.बी. रोगियों को कम करना तथा टी.बी. रोग से ग्रसित परिवारों में टी.बी. के कारण होने वाले धन की बर्बादी में शून्य प्रतिशत की कमी लाना है। यह भी बताया गया कि राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत भारत सरकार द्वारा संचालित की जा रही निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत क्षयरोगियों को 01 अप्रैल 2018 से इलाज के दौरान पोषण सहायता प्रदान करने हेतु रूपया पांच सौ मात्र का इन्सेंटिव प्रतिमाह प्रति रोगी की सहायता, उपचार के दौरान प्रदान की जाती है जो 01 नवम्बर 2024 से बढ़कर एक हजार रुपये प्रतिमाह हो गया है। साथ ही एसटीएलएस पंजाब हरभगवान सिंह ने टीबी मुक्त ग्राम पंचायत के बारे में उपस्थित छात्रों, अध्यापकों को विस्तार से जानकारी प्रदान की। संगोष्ठी उपरांत सुबह 11.15 बजे हरभगवान सिंह एसटीएलएस जिला सागर म.प्र. के लिये प्रस्थान कर गये। इस दौरान जिला क्षयरोग अधिकारी डा.आर.एन. सोनी, परामर्शदाता टीबी डा.जे.एस. बक्शी, डब्लूएचओ एनटीईपी डा.एजिल, प्रधानाचार्य जीआईसी शिवराम सिंह निरंजन, डीपीसी, विकास श्रीवास्तव टीबीएचवी, अमित बाजोरिया एसटीएलएस आदि उपस्थित रहे।
पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड