उत्तर प्रदेशकानपुर

एन एल के पब्लिक स्कूल एवं कानपुर नगर निगम और कानपुर प्लॉगर्स और यंग इंडिया का अटल घाट पर प्लास्टिक मुक्त भारत कार्यक्रम संपन्न

कानपुर,(स्वप्निल तिवारी) एन एल के पब्लिक स्कूल एवं कानपुर नगर निगम और कानपुर प्लॉगर्स और यंग इंडिया का अटल घाट पर प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने के लिए जनमानस में जागरुकता लाने के लिए अनोखी और प्रेणादायक संध्या का आयोजन हुया। इस प्लैश मॉब और प्रतिष्ठित अर्थ सेवर्स बैंड की प्रस्तुतियों को देखकर उपस्थित,जनमानस मंत्रमुग्ध होकर तालियाँ बजाकर अपनी सहमति जतायी। इस आयोजन को कराने के पीछे एक ही मकसद था कि लोगो के मन में पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता के प्रति जागरुकता बढ़ाना था। पर्यावरणीय संरक्षण के संदेशों से युक्त गीतों तथा संगीत मय प्रस्तुतियों से धरती की सुन्दरता,स्वच्छता और प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण की जरूरत को भावनात्मक ढंग से प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। इस अवसर पर युवा,बच्चे,वरिष्ठ नागरिक,तथा एन एल के पब्लिक स्कूल के छात्रों के साथ-साथ कानपुर के जागरुक नागरिकों ने भरपूर आनन्द उठते हुए स्वच्छता अभियान के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई। वही मुख्य अतिथि महेन्द्र सभरवाल (पूर्व पुलिस महानिदेशक जम्मू कश्मीर) अर्चना सिंह (अपर पुलिस कमिश्नर यातायात कानपुर),डॉ अभिषेक चतुर्वेदी (डायरेक्टर एन एल के ग्रुप ऑफ स्कूल्स) सचिता कपूर,संजीवनी व कशिश ने किया। कार्यक्रम में पधारे हुए महानुभावों मुख्य अतिथियों एवं विशिष्ट अतिथियो का स्वागत परिचय विद्यालय की प्रधानाचार्या पल्लवी चंद्रा ने किया। मुख्य अतिथियों के अपने सम्बोधन में कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमो से लोगो में पर्यावरण को बेहतर बनाने में सहयोग मिलता हैं।कार्यक्रम का संयोजन विद्यालय की उप प्रधानाचार्या मोना सब्बरवाल,नेहा मेहरोत्रा व स्कूल को ऑर्डिनेटर यशी दीक्षित,ज्योति पांडेय सहित समस्त स्टाफ का सक्रिय सहयोग रहा। इस अवसर पर एन एल के ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स के सभी ब्रांचो के प्रधानाचार्य उपस्थिति रहे इस अवसर पर ज्ञान सिंह,प्रियंका दिवेदी,रुमा चतुर्वेदी, अर्चना,फातिमा डिसिल्वा,अवधेश त्रिपाठी कवलजीत कौर,अमिता कालरा, मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी और आनंद कुमार आदि
उपस्थित रहे।

*पूरी खबर देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें👇*

*सुबह सुबह शराब पीकर स्कूल पहुंचे दोनों शिक्षक*
*ग्रामीणों ने बुलाया पुलिस को*
*हद तो तब हो गई जब पकडने आई में से पुलिस कर्मी ही निकला नशे में*

*अपने आस पास की खबरों के लिए सब्रकाइब जरूर करे*

पत्रकार रामजी तिवारी (मडावरा)
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand
लोकेशन – कानपुर kaupur

Share this post to -

Related Articles

Back to top button