आदिनाथ मन्दिर में बेदी प्रतिष्ठा विश्व शांति महायज्ञ प्रभावना पूर्ण सम्पन्न
ललितपुर।आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर नई बस्ती में आचार्य श्री विद्यासागर महामुनिराज के प्रभावक शिष्य मुनि पुंगव सुधासागर जी के मंगल आशीष मार्गदर्शन और मुनि अविचल सागर जी महा मुनिराज के सान्निध्य में बड़े से श्री आदिनाथ भगवान के समवशरण को उनके नवीन अस्थाई जिनालय में विराजमान किया गया ।
इस अवसर पर मंगल घटयात्रा, बेदी शुद्धि महा आरती, यागमंडल महा मंडल विधान , महा आरती और विश्व शांति की कामना के साथ हवन के साथ समस्त जिनबिंबों को नवीन बेदिका पर विराजमान किया गया ।
मुनि श्री ने धर्मसभा को संबोधित करते हुए जीवन में भगवन के दर्शन करने की विधि और उससे होने वाले चमत्कारों के विषय में समाज को समझाया ।
इस अवसर पर प्रमुख पात्र
सौधर्म इंद्र अरविंद जैन बंट वाले ,महायज्ञ नायक
दिगंबर जैन समाज के मंत्री
कैप्टन राजकुमार जैन , धन कुबेर कोमल चंद जैन रोंडा वाले , यज्ञ नायक आलोक जी रसिया , ईशान इंद्र शिखर चंद जी बंट वाले , सानत
इंद्र जिनेंद्र जी डोंगरा वाले , संयोजक नीलेंद्र जी गदयाना, निर्माण समिति सदस्य नीलेश खिरिया , माहेन्द्र इंद्र संतोष जी करमई ने प्रमुख भूमिका निभाई। ध्वजारोहण अंतिम जी खिरिया द्वारा किया गया। महा मंडलेश्वर जिनेंद्र गदयाना वाले , राजेंद्र कैलवारा वाले , प्रदीप धोर्रा वाले , सत्येंद्र गदयाना वाले , तरस चंद जैन, जिनेंद्र रजवांस , राजेंद्र खिरिया,सुरेश सैदपुर , अनिल नमकीन वाले , लोकेश जरावली, तरस चंद्र जैन ने शांतिधारा की। जिन बिंबों को विराजमान करने का सौभाग्य सुभाष टीकमगढ़ , आशीष जी खिरिया , रवींद्र सतरवांस, प्रदीप बम्होरी को प्राप्त हुआ ।
कार्यक्रम का संचालन मंदिर प्रबंधक जितेंद्र जैन राजू एवं प्रबंधक शुभेंदु मोदी ने किया।
*पूरी खबर देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें👇*
*मडावरा : ग्रामीणों ने दो युवकों को शराब की पेटी समेत पकड़ा*
*वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया*
*आबकारी बिभाग पर उठे सवाल पहले भी अवैध शराब की ग्रामीणों ने की थी शिकायत*
*अपने आस पास की खबरों के लिए सब्रकाइब जरूर करे*
पत्रकार रामजी तिवारी (मडावरा)
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड
#Timesnowbundelkhand