अकेडमी के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में हुयीं बेडमिन्टन प्रतियोगिता
ललितपुर। स्थानीय स्पोर्ट्स अकेडमी का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम संपन्न हुअ। इन दोनों दिवस में बालक बालिकाओं की ओपनकप बैडमिंटन प्रतियोगिता संपन्न हुई। लगभग 40 प्रतिभागियों ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। समापन समारोह के दौरान अतिथियों के रूप में नेहरू महाविद्यालय के प्रवक्ता डा.सूर्यवंशी, मां गोमती फिजियोथैरेपी के डा.सौरभ देवरिया, बचपन प्ले स्कूल के डायरेक्टर स्वप्निल बरया, वरिष्ठ महिला सीनियर बैडमिंटन खिलाड़ी अंजली यादव एवं बच्चों के अभिभावक गण मौजूद रहे। प्रतियोगिता में सब जूनियर बालक वर्ग में आराध्य अग्रवाल विजेता व समिक बरया उपविजेता रहे। तीसरे स्थान पर वेदांत सूर्यवंशी व चौथा स्थान पर आरव वर्मा रहे। जूनियर बालक अंडर 14 में अभिनव वर्मा प्रथम, शान उल्ला द्वितीय रहे और दिव्यांश व अर्हम ने तीसरा व चौथा स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग जूनियर अंडर 17 में यथार्थ चतुर्वेदी ने पहला व शिवांश श्रीवास्तव ने दूसरा स्थान प्राप्त किया और आरुष जैन तीसरे और अनुग्रह लाल चौथे स्थान पर रहे। इसी प्रकार बालिका वर्ग में सब जूनियर बालिका आद्विका श्रीवास विजेता और सौम्या राठौर उपविजेता रहींञ। निष्का श्रीवास्तव ने तीसरा और माही राठौर ने चौथा स्थान प्राप्त किया, जूनियर/सीनियर बालिका वर्ग में विजेता का खिताब अहल जहीर ने व उपविजेता का खिताब महक खान ने जीता और तीसरे स्थान पर आध्या मालवीय व चौथे स्थान पर राजस्मिता परमार रही। नई प्रतिभाओ में बालक सदिल देवरिया, अनय जैन, मानव-सुनील को एवं बालिका वर्ग में श्रेया अग्रवाल, एंजेल सोनी, पूज्या जैन, मनस्वी-सुनील ने अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। अतिथि गणों के द्वारा विजेता उपविजेता खिलाडय़िों को व तीसरा व चौथा स्थान प्राप्त करने वाले खिलाडय़िों को पुरस्कार के रूप में कप-ट्रॉफी प्रदान किए गए और बेहतरीन प्रदर्शन वाले खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन पुरस्कार के रूप में मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया। निर्णायक के रूप में रोहित सोनी, नैंसी भार्गव, अर्शिका खान, आध्या मालवीय को सम्मानित किया गया। डा.सौरभ देवलिया व स्वप्निल बरया के उत्साहवर्धन के लिए बच्चों को उनकी प्रगति को देखते हुए सर्टिफिकेट आफ अप्रिशिएसन प्रदान किए गए। अतिथिगणों ने अपने उदबोधन मे बेहतरीन खेल के प्रदर्शन व अनुशासन की प्रशंसा की और उन्हें कठिन अभ्यास कर शारीरिक रूप से स्वस्थ बनने और मोबाइल का प्रयोग कम करने की हिदायत भी दी साथ ही अपने खेल में और निखार लाकर जिला का नाम और प्रदेश का नाम गौरवान्वित करने का आशीर्वाद दिया। अंत में अकादमी के प्रशिक्षक जीशान सर ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया और बच्चों को खेल में नियमित अभ्यास करने अपने खेल को निखारने, मैचो में जीत हासिल करके इस जनपद का नाम उच्च स्तर पर गौरवान्वित करने की हिदायत भी दी।
पत्रकार रामजी तिवारी मडावरा
संपादक टाइम्स नाउ बुन्देलखण्ड